July 6, 2025

चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा आयोजित कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न।

 

उन्ना न्यूज़ गोंडा 

सत्य प्रकाश 

 

गोडा — चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स लिमिटेड द्वारा आज दिनांक 20 जून 2025 को ग्राम गंगरौली विकासखंड बेलसर जनपद गोंडा में सीड टु हार्वेस्ट योजनांतर्गत कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया । प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ओम प्रकाश सिंह प्रगतिशील कृषक ने कृषकों से वैज्ञानिक खेती करने का आह्वान किया । कार्यक्रम में चंबल फर्टिलाइजर एवं केमिकल्स लिमिटेड मुख्यालय लखनऊ से पधारे चरण सिंह बोरान उप महाप्रबंधक ने कृषकों से मृदा परीक्षण की संस्तुति के आधार पर खाद एवं उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह दी । उन्होंने बताया कि चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड के उत्पाद गुणवत्तायुक्त हैं । खेती एवं उत्पाद से संबंधित जानकारी के लिए चंबल फर्टिलाइजर्स के टोल फ्री नंबर 18001805550 पर कॉल कर समाधान प्राप्त कर सकते हैं । निर्मल पाटीदार क्षेत्रीय प्रबंधक ने चंबल फ़र्टिलाइज़र के उत्पादों उत्तम सुपराइजा, उत्तम प्रणाम ,कैलरिच, उत्तम सल्फीनो आदि के प्रयोग एवं महत्व की जानकारी दी । डॉ. राम लखन सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक शस्य विज्ञान कृषि विज्ञान केंद्र मनकापुर ने मक्का एवं गन्ना की वैज्ञानिक खेती, धान की रोपाई एवं सीधी बुवाई, फसलों में गंधक का प्रयोग आदि की जानकारी दी । बृजेंद्र कुमार यादव उप प्रबंधक चंबल फर्टिलाइजर्स ने मृदा नमूना जांच को बहुत जरूरी बताया । उन्होंने बताया कि चंबल फर्टिलाइजर एंड केमिकल्स के खरपतवार प्रबंधन, कीट एवं रोग प्रबंधन के उत्पादों की जानकारी दी । सौरभ मिश्रा उत्तम कृषि सलाहकार ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में चंबल फर्टिलाइजर्स के उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई तथा कृषकों को एकत्रित करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की । इस अवसर पर चंबल फर्टिलाइजर के डीलर बजरंगबली पांडे, रिटेलर्स शुक्ला खाद भंडार,रिंकू मिश्रा आराध्या खाद भंडार, रामगोपाल बीज एवं खाद भंडार सहित प्रगतिशील कृषकों हनुमान सिंह, फतेह बहादुर सिंह, हरिश्चंद्र सिंह, योगेंद्र पांडे,रुद्र प्रताप तिवारी वशिष्ठ देव शुक्ला आदि ने प्रतिभाग कर खेती से संबंधित जानकारी एवं चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स के उत्पादों की जानकारी प्राप्त की । उत्तम का योगदान सम्पूर्ण समाधान के नारे के साथ प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया ।

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *