प्रतापगढ़ के अजगरा बाजार से अजगरा शमशेगंज जाने वाले मार्ग पर बने सीवर मे पानी की निकासी होने के चलते हमेशा जल भराव की स्थिति बनी रहती थी जिससे वहां से गुजरने वाले राहगीरों को पिछले 8 वर्षों से गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ता था, लक्ष्मणपुर तृतीय से जिला पंचायत सदस्य के भावी प्रत्याशी युवा नेता आलोक सिंह का प्रयास रंग लाया, पिछले 8 वर्षों की समस्या का समाधान हुआ, सुनिधि रेस्टोरेंट के ओनर युवा नेता आलोक सिंह ने PNC कोरिडोर प्रभारी शिवम् सिंह से निवेदन करके कार्य को पूरा करवा दिया, क्षेत्र वासियों ने युवा नेता आलोक सिंह का आभार व्यक्त किया, युवा नेता आलोक सिंह की लगातार लोकप्रियता बढ़ रही है।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592