*प्रेस नोट दिनांक 17.06.2025*
*थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़*
*👉अवैध तमंचा /कारतूस के साथ 01 शातिर अभियुक्त गिरफ्तार-*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार का अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही जारी-*
*थाना बाघराय पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार*
*गिरफ्तार अभियुक्त सक्षम कुमार त्रिपाठी उपरोक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा नजायज 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस बरामद*
*थाना बाघराय पुलिस द्वारा क्षेत्रान्तर्गत हरबसपुर नहर पुलिया मोड बिहार के पास से 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार*
*पुलिस अधीक्षक, प्रतापगढ़ डॉ0 अनिल कुमार* द्वारा आपराधिक क्रिया कलाप में संलिप्त अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में *अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी श्री संजय राय व क्षेत्राधिकारी सदर श्रीमती करिश्मा गुप्ता* के कुशल पर्वेक्षण में *थाना प्रभारी बाघराय श्री प्रदीप कुमार के नेत्तृत्व में थाना बाघराय के उ0नि0 लालजी राम मय हमराह हे0का0 गौतम प्रसाद, का0 अंशू प्रजापति, का0 रविन्द्र यादव* द्वारा देखभाल क्षेत्र/तलाश वांछित वारण्टी अभियुक्त, चेकिंग के दौरान, मुुखबिर की सूचना पर 01 अभियुक्त सक्षम कुमार त्रिपाठी पुत्र कमलेश कुमार त्रिपाठी निवासी मुरली का पुरवा भाव थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष को 01 अदद तमंचा नजायज 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस के साथ थाना बाघराय क्षेत्रान्तर्गत हरबसपुर नहर पुलिया मोड बिहार के पास से गिरफ्तार किया गया है ।
*गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद तमंचा नजायज 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया । उक्त बरामदगी/ गिरफ्तारी के आधार पर थाना बाघराय पर मु0अ0सं0 112/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया ।*
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
सक्षम कुमार त्रिपाठी पुत्र कमलेश कुमार त्रिपाठी निवासी मुरली का पुरवा भाव थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 20 वर्ष ।
*बरामदगी-*
अभियुक्त के कब्जे से01 अदद तमंचा नजायज 12 बोर व 02 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया।
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-*
उ0नि0 लालजी राम मय हमराह हे0का0 गौतम प्रसाद, का0 अंशू प्रजापति, कां0 रविन्द्र यादव थाना बाघराय, जनपद प्रतापगढ़ ।

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर
95808 49294/9336195811/9336477592