July 6, 2025

आज अपने संसदीय क्षेत्र गोंडा में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा )की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार गोंडा किया

आज अपने संसदीय क्षेत्र गोंडा में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा )की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार गोंडा किया।

 

उन्ना न्यूज़ गोंडा 

सत्य प्रकाश मिश्रा

 

जिला पंचायत सभागार गोंडा में जिलाधिकारी महोदय श्रीमती नेहा शर्मा जी, माननीय केंद्रीय मंत्री केतुवर्धन सिंह जी,माननीय सांसद कैसरगंज करण भूषण शरण जी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत जायसवाल जी, मुख्य विकास अधिकारी अंकित जैन जी, माननीय विधायक मनकापुर रमापति शास्त्री, माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष श्री घनश्याम मिश्रा जी ,विधान परिषद सदस्य श्री अवधेश सिंह ,माननीय विधायक मेहनौन श्री विनय द्विवेदी जी, माननीय विधायक गौरा श्री प्रभात वर्मा जी, माननीय विधायक कर्नलगंज श्री अजय कुमार सिंह जी, माननीय विधायक तरबगंज श्री प्रेम नारायण पांडे जी, माननीय विधायक कटरा बावन सिंह जी, समस्त सम्मानित ब्लॉक प्रमुख गण समस्त सम्मानित नगर अध्यक्ष गण जिले के सभी विभाग के सम्मानित आधिकारिक गण केंद्र एवं प्रदेश सरकार की विभिन्न महत्वाकांक्षी कार्य योजनाओं और उसकी गहनता विस्तारपूर्वक विकास कार्यों उपलब्धियो और प्रगति का धरातल पर गुणवत्तायुक्त उतारने हेतु समीक्षा किया।

योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े हर एक व्यक्तियों तक पहुंचे 

इस बात पर विशेष जोर दिया।

संबंधित विभाग के अधिकारियों को विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देशित किया।

Suneel

यूपी एडिटर सुनील कुमार तिवारी उत्तर प्रदेश हेल्पलाइन नंबर 95808 49294/9336195811/9336477592

View all posts by Suneel →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *