July 6, 2025

बदायूँ मंडी समिति गेट पर लगे प्रतिबंधित ब्लेड वाले तारों से कट कर बेजुबान घोड़ा बुरी तरह घायल हुआ लहूलुहान।

#बदायूं थाना सिविल लाइन क्षेत्र की मंडी चौकी के पास बनी मंडी समिति के गेट पर लगे सरकार द्वारा प्रतिबंधित ब्लेड वाले तार, थाना पुलिस करती रही नजर अंदाज, तारों में फसकर कटा घोड़ा। पूर्व में इंसानों के साथ भी हो चुके है हादसे से पास में रहने वाले लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है उन्हें भी डर कहीं हमारे या हमारे बच्चों के साथ भी ऐसी अनहोनी घटना न हो जाए बेजुबान जानवरों का ब्लेड वाले तारों से कट कर बुरा हाल हो रहा है फिर प्रतिबंधित तारों की बिक्री मार्केट में धड़ल्ले से हो रही हैं। शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *